Create
Dhoni की होगी Team India में एंट्री? Rohit Sharma और Rahul Dravid की होगी T-20 से छुट्टी | Hardik Pandya
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को मिली हार के बाद काफी कुछ बदला है. टी-20 फॉर्मेट खेलने के तरीके, उसके मैनेजमेंट और खिलाड़ियों-स्टाफ में बदलाव की बात की जा रही है. पहले बीसीसीआई ने नई चयनकर्ता समिति बनाने का फैसला लिया और अब टीम मैनेजमेंट में बदलाव की तैयारी है. माना जा रहा है कि बोर्ड अब टी-20 फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान के साथ-साथ अलग कोच भी तैनात करने की तैयारी में है.

रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अब इस ऑप्शन पर सख्ती से विचार कर रहा है कि टी-20 फॉर्मेट के लिए एक अलग कोच और नया कप्तान नियुक्त किया जाए।

चलिए आपको बताते हैं कौन होगा टीम इंडिया का अगला T20 कोच और कौन हो सकता है नया कप्तान?

Channels

Comments

comments icon3 comments
comments icon

What's your opinion?