Create
Hardik Pandya और Jadeja को हुआ करोड़ों का फायदा, 7-7 खिलाड़ियों का कटा पत्ता | BCCI Central Contract
reaction-emoji
Jadeja | Pandya | SKY | Shubman Gill | BCCI Central Contract

बीसीसीआई ने अपने नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। नए कॉन्ट्रैक्ट में कुल 26 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इनमें चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें उनके परफॉर्मेंस के आधार पर अगले ग्रेड में प्रमोट किया गया है, वहीं दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें पिछले कॉन्ट्रैक्ट के मुकाबले नए अनुबंध में करोड़ों का नुकसान हुआ है। इसी के साथ 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से ही बाहर कर दिया गया है और 6 नए खिलाड़ियों को जगह मिली है। बीसीसीआई ने अपने नए अनुबंध में ए प्लस में 4, ए कैटेगरी में 5, बी कैटेगरी में 6 और सी कैटेगरी में 11 खिलाड़ी शामिल हैं। यह अनुबंध अक्टूबर 2022 से सितबंर 2023 तक के लिए है। इनमें ए प्लस को 7 करोड़, ए कैटेगरी वालों को 5 करोड़, बी कैटेगरी को 3 करोड़ और सी कैटेगरी को 1-1 करोड़ रुपए मिलेगा।

Channels

Comments