Create
IPL 2023 के लिए कितनी तैयार है DC, जानिए IPL में क्या होगी Delhi Capitals की Playing XI? Warner
reaction-emoji reaction-emoji
IPL 2023 | IPL 16 | DC | Rishabh Pant | DC Playing XI | David Warner | Prithvi | Mitchell Marsh

IPL 2023 Delhi Capitals, David Warner: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में बड़ा बदलाव किया गया है. एक्सीडेंट के चलते टूर्नामेंट से बाहर होने वाले ऋषभ पंत की जगह ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को टीम की कमान सौंपी गई है. हालांकि, टीम में पंत की जगह बतौर कीपर कौन दिखाई देगा, इसको लेकर अभी कुछ साफ नहीं किया गया और ये दिल्ली के लिए भी एक बड़ा सवाल है. आईपीएल 16 में दिल्ली कैपिटल्स को कहीं न कहीं पंत की कमी तो ज़रूर महससू होगी.

इस सीज़न दिल्ली के पास विकेटकीपिंग के लिए सरफराज खान और फिल सॉल्ट मौजूद हैं. दोनो ही पार्ट टाइम विकेटकीपर हैं. टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों में वॉर्नर पहले ही एक स्थान अपने नाम कर लेंगे और उन्हें टीम में हिटर बल्लेबाज़ रोवमैन पॉवेल, मिचेल मार्श और तेज़ तर्रार गेंदबाज़ एनरिक नॉर्किया को शामिल करना है. ऐसे में फिल सॉल्ट का कीपिंग करना लगभग नामुमकिन है

Channels

Comments