Create
IPL 2023 से पहले बदलेगा Team India का Schedule! WTC Final के बाद होगी नई सीरीज | IND vs WI
टीम इंडिया का इंटरनेशल सीजन अगले दो महीनों के लिए तो खत्म हो चुका है लेकिन इसके बाद फिर उसे धड़ाधड़ कई सीरीज खेलनी होंगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज निपटाने के बाद फिलहाल भारतीय खिलाड़ी IPL 2023 की तैयारियों में व्यस्त हो गए हैं. 31 मार्च से अहमदाबाद में टी20 लीग के 16वें सीजन की शुरुआत हो रही है, जो 28 मई तक चलेगी. इन दो महीनों के बाद फिर इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी. टीम इंडिया इसके बाद से खासी व्यस्त हो जाएगी क्योंकि उसके शेड्यूल में कुछ और मुकाबले जुड़ गए हैं.
IPL 2023 के बाद वैसे तो भारतीय टीम का पूरा ध्यान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर लग जाएगा, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. लंदन के ओवल मैदान में 7 से 11 जून (12 जून अतिरिक्त दिन) तक WTC का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस फाइनल के तुरंत बाद ही टीम इंडिया बिना आराम के दूसरे मुकाबलों में व्यस्त हो जाएगी.

Channels

Comments

comments icon

What's your opinion?