ऑस्ट्रलियाई स्पिनर नाथन लायन के कारण शेफील्ड शील्ड के मैच को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे शेफील्ड शील्ड घरेलू टूर्नामेंट के मैच को अचानक रोकना पड़ा । यह क्रिकेट मैच न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के बीच खेला जा रहा था। मैच को रोकने का कारण यह रहा कि मैदान के अंदर बने 'द स्टुअर्ट लॉ स्टैंड' में फायर अलार्म के बजने की आवाज आने लगी थी। दोनों टीमों सहित मीडिया और मैच के स्कोरर्स को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा लेकिन ज्यादा खतरा न होते हुए मैच को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गई। इस घटना का खुलासा ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने रिपोर्टर्स से बातचीत करते हुए किया, उन्होंने कहा कि यह अलार्म मेरे द्वारा टोस्ट बनाते समय बजा। अपने और साथी खिलाड़ियों के लिए टोस्ट बनाने के लिए मैंने उनको पहली बार सेंकने का प्रयास किया, तो मुझे यह अच्छा लगा। इसलिए मैंने दोबारा यह किया, तो फायर अलार्म बजा। फायर अलार्म की आवाज़ मैदान पर कई दफा सुनने को मिली और अंत में अंपायर ने खेल को रोक कर इस घटना की जानकारी ली। इसके बाद फायर अलार्म को बंद करवाते हुए मैच दोबारा से शुरू करवाया।

गौरतलब है कि क्रिकेट के मैदान पर यह सब पहली बार नहीं हुआ। इस घटना से पहले न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए टेस्ट मैच को 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पता चला कि मैदान पर बैठे दर्शक फायर टेंडर्स को देखकर मैदान से जाने लगे थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में हुए शेफील्ड शील्ड मैच में किसी भी प्रकार की जान माल की हानी नहीं पहुंची है। फायर अलार्म बजने से पहले तक न्यू साउथ वेल्स को मैच जीतने के लिए 18 रनों की जरूरत थी, जो टीम ने आसानी के साथ बाद में हासिल कर 6 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया।