Create
T20 World Cup 2024 का format में हुआ बड़ा बदलाव, FINAL तक पहुंचने की राह होगी मुश्किल | ICC T20 WC
ICC T20 World Cup 2024: अभी से 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T2O World Cup 2024) के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 2024 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए नया फॉर्मेट जारी किया हैं। इस फॉर्मेट में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आईसीसी द्वारा जारी फॉर्मेट के मुताबिक कुल 20 टीमें इस बार भाग लेने वाली हैं।

ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप का ये होगा फॉर्मेट
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अलग प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें भाग लेने वाले 20 देशों को पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में विभाजित किया जाएगा जबकि पहले दौर के बाद सुपर आठ चरण होगा। अगले टूर्नामेंट में प्रत्येक चार ग्रुप से शीर्ष दो दो टीमें सुपर आठ चरण में जगह बनाएंगी, जिसमें इन्हें फिर चार चार के दो ग्रुप में विभाजित किया जाएगा। फिर सुपर आठ के दो ग्रुप में से प्रत्येक से शीर्ष दो दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी, जिसके बाद फाइनल खेला जाएगा। बता दें कि ये टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रुप से खेला जाएगा।

Channels

Comments

comments icon

What's your opinion?