Create
IND vs BAN: रोमांच से भरपूर मुकाबले में Team India ने बांग्लादेश को हराया, Kohli ने भी World Record बनाया | T-20 World Cup
India vs Bangladesh T20 WC Match: भारत ने एडिलेड में बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वर्षाबाधित सुपर-12 मैच में बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। जबकि बांग्लादेश की टीम सेमीफाइल की रेस से लगभग बाहर हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने केएल राहुल और विराट कोहली की दमदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए। भारत ने ग्रुप-2 में बंगलादेश के सामने 20 ओवर में 185 रन का लक्ष्य रखा, जिसे बारिश के कारण घटाकर 16 ओवर में 151 रन कर दिया गया। बंगलादेश इसके जवाब में 145 रन ही बना सकी।

Channels

Comments

comments icon3 comments
comments icon

What's your opinion?
App download animated image Get the free App now