Create
Ind vs Zim सीरीज शुरू होने से पहले Team India की सबसे बड़ी टेंशन हुई दूर, Kaif ने दिया दमदार सुझाव
Ind vs Zim Odi सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन दूर हो गई है। इस सीरीज में पहले SHIKHAR DHAWAN टीम इंडिया के कप्तान थे, लेकिन K L Rahul के फिट होने के बाद राहुल को कप्तान बनाया गया और धवन को वाइस कैप्टन बना दिया गया। अभी सीरीज के शुरू होने से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि कौन करेगा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग। क्योंकि टीम इंडिया में 7-7 ओपनर कि। ऐसे में Mohammad Kaif ने टीम इंडिया को एक जबरदस्त सुझाव दिया है जिससे टीम इंडिया का सिर दर्द दूर हो जाएगाा। चलिए आपको बताते हैं क्या सुझाव दिया है मोहम्मद कैफ ने।

Channels

Comments

comments icon

What's your opinion?
App download animated image Get the free App now